PM मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को अर्पित की श्रद्धांजलि

Prashan Paheli

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त का दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। राष्ट्र के लिए उनके योगदान पर भारत को गर्व है। मैं मेजर ध्यानचंद को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

Next Post

प्रदेश में डेंगू के मामले 600 के पार, देहरादून सबसे ज्यादा प्रभावित

देहरादून: उत्तराखंड में प्रकृति के कहर के बाद अब डेंगू के मामले लोगों में डर पैदा कर रहे हैं क्योंकि राज्य में मच्छर जनित वायरल बीमारी के छह सौ मामले पार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा चार सौ अठारह […]

You May Like