रूस से गोवा आ रहे विमान में बम होने की मिली धमकी, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट

Prashan Paheli
पणजी: रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 240 यात्री सवार हैं। ईमेल के ज़रिए धमकी मिलने के वक्त फ्लाइट भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल नहीं हुई थी। रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। अधिकारी के मुताबिक, डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है। इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है।
Next Post

बनबसा थाने को देश के शीर्ष तीन थानों में शामिल किया गया

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा थाने को राष्ट्रीय राजधानी में डीजीएसपी/आईजीएसपी सम्मेलन-2022 में देश के शीर्ष-3 थानों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया। देश भर के पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग में ओडिशा के अस्का और बिहार के अरवल पुलिस स्टेशनों के साथ बनबसा पुलिस […]

You May Like