न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग, दोषियों को फांसी देने की मांग

Prashan Paheli

हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। हर तरफ आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। हरिद्वार में भी कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं। जो सरकार में बैठकर दावा करते हैं। आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है। अफसोस कि इस सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए। इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता विनोद आर्य के सुपुत्र जो इस हत्याकांड में सम्मिलित है, उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में आना चाहिए। यह विवादों में पहले भी रह चुका है। उसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका खामियाजा आज उस बिटिया को भुगतना पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

11 मोटर साइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार: हरिद्वार में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। […]

You May Like