रक्तदाताओं-स्वयंसेवियों को सम्मानित करेगी पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी

Prashan Paheli

देहरादून: विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के ब्लड फ्रेंड्स द्वारा समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 100 रक्तदाताओं, 40 गैर सरकारी संगठनों, 125 कार्यकर्ताओं-स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान के लिए मानवता पुरस्कार समारोह का आयोजन होटल वॉयसरॉय इन सहारनपुर रोड में मंगलवार को 14 जून को प्रात: 11 बजे किया जा रहा है। यह जानकारी ब्लड फ्रेंड्स के सुमित गर्ग ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

सुमित गर्ग ने बताया ब्लड फ्रेंड्स की स्थापना अक्टूबर 2016 में पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के तहत की गई थी। जिसका उद्देश्य आपातकाल के समय तुरंत जीवित रक्तदाता प्रदान करना है और यह पूरे भारत में रक्त उपलब्ध कराने में अग्रणी संगठन है। अभी तक ब्लड फ्रेंड्स कई लोगो को रक्तदाता उपलब्ध करवाया है। फैक्ट्रियों में खून नहीं बनाया जा सकता, यह केवल उदार रक्तदाताओं से ही आ सकता है। इन मांगों को पूरा करने के लिए ब्लड फ्रेंड्स एक परियोजना है जिसे रक्त की कमी की समस्या को हल करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक ऑनलाइन केंद्रीकृत वेब समाधान प्रदान करना है। पहले चरण में हम ‘ब्लड फ्रेंड्स’ का संचालन उत्तराखंड में ही कर रहे हैं। अब ‘ब्लड फ्रेंड्स’ भारत के सभी जिलों में उपलब्ध हैं।

Next Post

शिक्षक अमित युवाओं को दे रहे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की कोचिंग

गोपेश्वर:  ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षक जहां छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन अथवा अपने गांवों में चले गये है वहीं एक शिक्षक अमित देवली अवकाश के इन दिनों में पुलिस भर्ती के साथ ही अन्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों को निःशुल्क कोचिंग क्लास चलाकर युवाओं के […]

You May Like