जेल में कैदियों के लिए शुरू हुई ज्ञान की पाठशालाए पंतजलि देगा योग के सर्टिफिकेट

Prashan Paheli

हरिद्वार: जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि उनकी कोशिश है कि कैदी अपनी मानसिकता बदलें। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वो जब भी जिला कारागार से बाहर जाएं तो एक अच्छा इंसान बनकर जाएं।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक योग कराया जाता है, जिसमें सभी कैदी प्रतिभाग करते हैं। योग की क्लास के लिए पतंजलि से प्रशिक्षक आते हैं, जो रोजाना योग की क्लास देते हैं। सभी कैदियों को पतंजलि की ओर से योग क्लास के सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। बताया कि जो कैदी पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक विशेष क्लास का इंतजाम किया गया है।

जिसमें वो अपनी इच्छानुसार विषय चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं। विशेष क्लास में 70 से ज्यादा बंदी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस पाठशाला की शुरुआत प्रार्थना के साथ होती है और राष्ट्रगान के साथ इसका समापन किया जाता है। इसके लिए हर हफ्ते बाहर से एक टीचर को बुलाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला कारागार में बंद कैदियों को सही दिशा दिखा सकें। जो अशिक्षित बंदी जेल में है, उन्हें शिक्षित करना भी है। ताकि वो बाहर जाकर एक अच्छी जिंदगी जी सकें।

Next Post

पाठ्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स सम्मानित किए गए

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में स्प्रिंग टर्म-22 पासिंग आउट कोर्स का पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 150 नियमित पाठ्यक्रम और 133 तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित किया गया। जेंटलमैन कैडेट्स को लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट मेडल […]

You May Like