जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण/परिसीमन हेतु आंशिक संशोधन

Prashan Paheli

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि शासनादेश संख्या 41 दिनांक 20 जनवरी 2021 के द्वारा जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण/परिसीमन हेतु निर्धारित की गई समय-सारणी में शासनादेश संख्या 114 दिनांक 09 फरवरी 2021 द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए पुनर्गठन एवं परिसीमन की अवशेष कार्यवाही की जाएगी।
संशोधन अनुसार आपत्तियों का निस्तारण 17 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक, अन्तिम प्रकाशन 26 फरवरी 2021 को तथा 27 फरवरी 2021 को क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियाँ निदेशालय में उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस संबंध में शासनादेश संख्या 894 दिनांक 31 जुलाई 2020 के अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।

Next Post

विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य के निर्देश

हरिद्वार। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड़ शासन देहरादून, के पत्रांक 991 दिनांक 10 फरवरी, 2021 के अनुसार उत्तराखण्ड़ विधानसभा का वर्ष 2021 का प्रथम सत्र दिनांक 01 मार्च, 2021 से विधानसभा भवन, भरीड़ीसैण गैरसैंण में प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबधित अन्य […]

You May Like