दहशतः देर रात कॉलोनी में घूमता हुआ गुलदार सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Prashan Paheli

ऋषिकेश। शास्त्री नगर में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है। कॉलोनी में घूमते हुए गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को देते हुए गश्त बढ़ाने के साथ साथ पिंजरा लगाने की मांग की है।
इन दिनों ऋषिकेश के आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी ने लोगों को दहशहत में डाल दिया है। रात को लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार रोड स्थित शास्त्री नगर का है। शास्त्री नगर में रात करीब 1 बजे गुलदार को घूमते हुए देखा गया। गुलदार का वीडियो एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ गुलदार लोगों के घरों के सामने से गुजर रहा है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इस बात की जानकारी दी है। साथ ही इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है। ऋषिकेश रेंजर ललित प्रसाद नेगी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है। जल्द ही इस क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा वन्य जीवों के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Next Post

यात्रियो की मौत का पीएमओ द्वारा संज्ञान लेने के बाद सरकार हरकत में

देहरादून। चारधाम में 8 दिनों 20 तीर्थयात्रियों की मौत का पीएमओ द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद सरकार की हरकत में आ गई है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना कि चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सरकार लगातार लोगों के रहने, खाने और स्वास्थ्य की […]

You May Like