उदयपुर घटना को लेकर आक्रोश, मानव श्रृंखला बनाकर फांसी की मांग

Prashan Paheli

देहरादून: उदयपुर में हुई नृशंस हत्या को लेकर लोगो अभी भी आक्रोशित है। रविवार को देहरादून में स्थानीय लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।

रविवार को सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र के स्थानीय लोगों, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी दी जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत गंगा जमुनी तहजीब का देश है। जो लोग माहौल बिगाड़ने और इस तरह के नृशंस हत्या अंजाम देने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ पूरा देश एकजुट होगा।

Next Post

भारत ने 44 वें शतरंज ओलंपियाड में अपनी तीसरी टीम भी उतारा

नई दिल्ली: भारत ने 44 वें शतरंज ओलंपियाड में अपनी सर्वोच्च भागीदारी दर्ज करने के लिए अंतिम मिनट में प्रवेश प्राप्त करने के बाद ओपन सेक्शन में तीसरी टीम को मैदान में उतारा है। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में किया जाएगा। रिकॉर्ड 187 […]

You May Like