हरीश रावत ही दिला सकते हैं कांग्रेस को जीत-राव आफाक अली

Prashan Paheli

हरिद्वार। प्रेस क्लब में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरणपाल बाल्मिीकि, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता नत्थू सिंह, किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष राव फरमान अली आदि ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता करते हुए एक पत्र दिखाया। जिसमें जिले के टाॅप 100 जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर व मोहर लगे थे। जिसमें एआईसीसी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव वेणुगोपाल को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ही एक ऐसा नाम व चेहरा है जो सर्वसमाज को साथ लेकर चलता है। इन्हें उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से संपूर्ण भारत में कांग्रेस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र, मीडिया या वर्ष 2000 से आज तक जितने भी एआईसीसी, पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी में जितने भी पदाधिकारी बने हैं व वर्ष 2002 से लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा के हारे या जीते प्रत्याशी बनाए गए हैं। उन सबसे वोट करा लो, अस्सी प्रतिशत से ज्यादा लोग सिर्फ व सिर्फ हरीश रावत को ही पसंद करते हैं। क्योंकि दो बार कांग्रेस की सरकारें लाने में, पांच-पांच एमपी जितवाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। क्योंकि हरीश रावत ने अपना पूरा जीवन उत्तराखण्ड को समर्पित कर रखा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता मोदी, अमित शाह, रामदेव व हमारी ही पार्टी के भीतरघातियों का एक ही मिशन था। ताकि हमें मौका मिले। हरीश रावत के रहते जो संभव नहीं है। हरीश रावत ने सर्वसमाज के लिए विशेष कार्य करके पूरे देश में प्रसिद्धि बनायी है। आपदा के बाद केदारनाथ में हुए कार्यो की राहुल गांधी के अलावा भाजपा की उमा भारती व देश विदेश के अन्य राजनीतिज्ञों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुले मन से प्रशंसा की है। रावत के द्वारा दर्जनों प्रकार की पेंशन देना व अन्य राज्यों से दोगुना देना पूरे भारत में मिसाल बना है। इसके अलावा सैकड़ों पुल, सड़कें व रोजगार के अवसर अल्प समय में खड़े करके दिखाए। वैसे तो हर वर्ग व समाज में हरीश रावत की मजबूत पकड़ है। दलित और मुस्लिमों में उनकी बहुत ज्यादा लोकप्रियता है। राव आफाक अली ने कहा कि यदि हरीश रावत को चेहरा ना बनाया गया तो लोग बहक जाएंगे। क्योंकि अब कई नयी तरह के विकल्प भीम आर्मी, आप पार्टी, ओवेसी, सपा, बसपा, यूकेडी आदि सभी 2022 के चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं। जबकि हमारी एआईसीसी, पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी में आधे से ज्यादा निष्क्रियों व जनाधार विहीन लोगों से भरी पड़ी है। जिनके वार्ड व बूथों में कांग्रेस नहीं जीतती है। ना ही वो कभी वार्ड मेम्बर तक या ग्राम पंचायत मेम्बर जीत पाए हैं। अतः सर्वसमान्य सर्वसमाज के नेता 18-18 घंटे काम करने वाले हरीश रावत को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव लड़ाने की कृपा करें ताकि उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बने और संपूर्ण भारत में कांग्रेस को लाभ मिले। दलित मुस्लिम भी कांग्रेस में बना रहे।

Next Post

विनिवेशीकरण नीति के विरोध में भेल श्रमिकों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

निजीकरण को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर समाप्त कर रही है सरकार-प्रशांत दीप गुप्ता हरिद्वार। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन के आहवाहन पर भेल कर्मचारियों ने सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेशीकरण एवं श्रम कानूनों में किये जा रहे श्रमिक विरोधी संशोधन का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से […]

You May Like