हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीतापुर-जमालपुर रेलवे फाटक पर बीती शाम को ट्रायल ट्रेन की चपेट आने हुई 4 छात्रो की मौत हो गयी। छात्रों की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। आक्रोशित लोगों ने छात्रों की मौत के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ हरिद्वार के डीएम, एसएसपी व डीआरएम को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। स्थानीय विधायक आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद एवं संजय गुप्ता भीड़ के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहे। बीजपी के तीनों विधायको ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नही माने। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने आदेश चौहान के खिलाफ भी नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामे की सूचना पर रेल पथ संचालक आशीष सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग डीआरएम को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
बाद में लिखित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक को खाली किया। इसके बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया। रेल पथ संचालक आशीष सिंह ने बताया कि डीआरएम तरुण प्रकाश ने घटना की उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दिया है। एडीआरएम एनएन सिंह की अध्यक्षता में समिति जांच करेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि रेलवे अधिकारियों से वार्ता के उपरांत तय हुआ है कि जल्द ही रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर तार बाड़ कार्य होने तक अनाउंसमेंट के द्वारा लोगों को ट्रेनों के दौरान की जानकारी दी जाएगी । इस दौरान धीमी गति से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। धरना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, मंजूनाथ टीसी विजेंद्र सिंह डोभाल, एसपी मनोज कत्याल, अनुज सिंह, प्रवीण सिंह कोश्यारी के साथ कांग्रेसी नेता अम्बरीश कुमार, डॉ संजय पालीवाल, मेयर अनीता शर्मा, सुशील चौहान, डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, पार्षद विनीत चौहान, राजेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।