वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

Prashan Paheli
देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस अवसर पर वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तदोपरांत भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक अरूण सिंह रावत, भारत ज्योति, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, डा0 रेनू सिंह निदेशक वन अनुसंधान संस्थान व उपस्थित अधिकारियों द्वारा वन शहीदों को श्रद्वांजली दी गई व श्रद्वासुमन अपिर्त किए गए। वन शहीद दिवस के इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के वन अधिकारी व वैज्ञानिक ने भी वन शहीदों को श्रद्वासुमन अपिर्त किए।
Next Post

प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सुबह इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) 2022 का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय इस सम्मेलन में दुनिया के और भारतीय डेयरी हितधारक हिस्सा लेंगे, जिसमें उद्योग जगत के लीडर, विशेषज्ञ, किसान एवं नीति […]

You May Like