देहरादून: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा भाजपा के मंत्री मदन कौशिक को बहस के लिए ललकारे जाने पर मुन्ना सिंह चौहान का यह कहना कि आम आदमी पार्टी के नेता बहस के लायक नहीं पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि वास्तव में पिछले 4 साल से मंत्री पद को लालायित एवं बीजेपी में अपनी जमीन तलाश रहे मुन्ना सिंह चौहान इस लायक नहीं है कि वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई बयान दे सकें या उनके सामने खड़े भी हो सके।
न्होंने कहा कि मुन्ना सिंह चैहान अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए हल्की बयानबाजी कर रहे हैं यह उन को शोभा नहीं देता यदि उन्हें कुछ बोलना ही था तो वह डिबेट में आकर अपनी बात को रखते हमने तो त्रिवेंद्र सरकार के सभी नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था श्री आनंद ने आगे कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा है।
की राज्य की सरकार अपने किए गए जनहित के कार्यों की चर्चा मीडिया एवं जनता से करें उन्होंने कहा यह समझ नहीं आ रहा कि प्रदेश की सरकार अपना पक्ष रखने से क्यों भाग रही है उन्होंने मदन कौशिक पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो मदन कौशिक ने चुनौती स्वीकारी और बाद में मैदान छोड़कर भाग गए उन्होंने मुन्ना सिंह चैहान को नसीहत दी की जनता अब जागरूक हो चुकी है ।
सरकार जनता के हित में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखें नहीं तो उन्हें भी 2022 में मैदान छोड़कर भागना पड़ेगा क्योंकि जनता अब काम की राजनीति चाहती है जुमलो कि नहीं