मंत्री सौरभ और डीजीपी ने किया पौधरोपण

Prashan Paheli
देहरादून: हरेला पर्व के अवसर पर शनिवार को कैबिनेट मंत्री ने और डीजीपी ने पौधरोपण किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन निदेशालय में हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि हम सब धरती को सजाने के लिए पौधे लगाने चाहिए। यह वृक्ष हमें हर प्रकार से लाभान्वित करते हैं और इनकी कमी के कारण हमें भारी समस्याएं झेलनी पड़ती है। मौसम में परिवर्तन इन्हीं पौधों के कारण होता और ऑक्सीजन की कमी भी होती है, ऐसे में हम सबको पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस ऑफिसर्स कालोनी, किशनपुर में पर्यावरण सुरक्षा, संरक्षण एवं जागरूकता के सन्देश के साथ पौधरोपण किया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति प्रेम और हरियाली को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व पर समस्त पुलिस परिसरों (थाना, चौकी, वाहिनी, पुलिस लाइन, इकाइयों) में पौधरोपण किया जा रहा है।
Next Post

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास की धुरी: योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखण्ड के विकास की धुरी बनने जा रहा है। आज बुंदेलखण्ड के लिए एतिहासिक दिन है। मै इस अवसर पर पूरे बुंदेलखण्डवासियों को बधाई देता हूं कि यह एक्सप्रेस यहां की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगा। मुख्यमंत्री बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण […]

You May Like