मंत्री गणेश जोशी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूजा- अर्चना कर नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Prashan Paheli

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर विशेष पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को प्रथम नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सुख सुख समृद्धि की भी कामना की। उन्होंने सभी को हिन्दू नववर्ष की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। यह त्योहार लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने और उन्हें देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा सभी का कल्याण करने की प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां के नौ रूपों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

Next Post

डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल आरोपी मुठभेड़ में ढेर

हरिद्वार के भगवानपुर में शार्प शूटर अमरजीत को मार गिराया हरिद्वार/ उधमसिंह नगर । बीते 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। दूसरा आरोपी फरार हो गया। देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार […]

You May Like