महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने किया महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकारों का पुतला दहन

Prashan Paheli

हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकारों का पुतला दहन कर भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया।
इस पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल जी ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है, जब भाजपा की सरकार 6 वर्ष पूर्व केंद्र में आई थी तो उन्होंने कहा था कि 100 दिन में महंगाई को कम कर देंगे। परंतु 6 वर्षों में चाहे रसोई गैस व खाद्यान्न सामग्री हो, खाद्य तेलों या सब्जियां हो, सभी पर कई 100 गुना वृद्धि हो गई है। केंद्र की गूंगी बहरी सरकार ने आंखें बंद कर ली हैं। गरीब महिला की रसोई का चूल्हा नहीं जल रहा, परंतु यह भाजपा की सरकार है कि अपना विकास करने में लगी हुई हैं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के मूल्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। मकान बनाना गरीब आदमी को मुश्किल हो गया है। इस सरकार ने गरीब का निवाला छीनने का कार्य किया है। जबकि कोरोना काल में गरीब मजदूरों का रोजगार चला गया है। फिर भी यह भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ा रही हैं और आंखें बंद कर गरीब मजदूरों का शोषण होता देख रही है।
पूर्व विधायक रामयश सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि देश में लाखों फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं और करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं, परंतु भाजपा की सरकार उन मजदूरों के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है। महंगाई में मजबूर होकर लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं, परंतु भाजपा सरकार मौन है। कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक टंडन जी की धर्मपत्नी का स्वर्गवास होने पर शोक सभा भी की गयी।
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, शरमिक नेता मुरली मनोहर, सीपी सिंह, जगत सिंह रावत, चौ. बलजीत सिंह, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, अनिल भास्कर, रवि कश्यप, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, अशोक शर्मा, अंजू द्ववेदी, निशा शर्मा, गुलबीर सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, सतीश कुमार महासचिव, प्रताप सिंह, सतीश दाबड़े, संदीप सैनी, बी.एस.तेजियान, कैलाश प्रधान, इसरार अहमद पार्षद, मेहरबान खान पार्षद, तहसीन अहमद पार्षद, उदयवीर चौहान पार्षद, आशीष गोस्वामी, जफर अब्बासी पार्षद, राजेंद्र बालियान, विशाल राठौड़, रचितअग्रवाल, वेदपिल तेजियान, विजय सैनी, शाहनवाज कुरेशी, हरीश सेरी, वीरेंद्र शर्मा, त्रिपाल शर्मा, दिनेश पुंडीर, राजेश चौहान, हरिशंकर, सुबोध कुमार, हरद्वारी लाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, सचिन जॉन, पराग चाकलान, कार्तिक शर्मा, जगदीप असवाल, मनोज जाटव, आकाश बिरला, ओम प्रकाश शर्मा, जे.पी.सिंह, मनोज सिंह, गोविंद बिष्ट, राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिग्विजय यादव, विजय सैनी, एसके सक्करवाल, अम्बिका पांडे, सोनी प्रजापति, आरबीएल वर्मा, अमित राजपूत, हितेश चौहान, रजत कुमार आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Next Post

जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की वार्षिक आम सभा का आयोजन

देहरादून। जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की वार्षिक आम सभा का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव/अध्यक्ष की अध्यक्षता में आनलाईन मीटिंग के माध्यम से एन.आई.सी. सभागार से किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला रैडक्रास सोसायटी के चैयरमेन डॉ एम.एस. अंसारी, जिला सचिव सुभाष सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा […]

You May Like