मेलाधिकारी ने की महाकुम्भ में अस्थाई कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक

Prashan Paheli

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन सीसीआर के सभागार में अस्थाई कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न सेक्टर में बिजली, पानी, शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के टेंटेज निर्माण हो गए हैं या नहीं, की जानकारी देने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि नीलधारा में सेक्टर मजिस्ट्रेट का टेंट लग गया है। पानी के कनेक्शन के बारे में बताया गया कि वहां तक पानी नहीं पहुंचा है। चंडीटापू के आइवेल से पानी मीडिया सेटर तक पहुंचने की जानकारी पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता ने दी, बताया कि दो दिन में सेक्टर मजिस्ट्रेट के टेंटेज में भी पेयजल आपूर्ति हो जाएगी।
दीपक रावत ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ जल्दी ही टेंटेज में रहना शुरू करेंगे। पंतद्वीप सेक्टर में बिजली पानी न होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दी। इस पर मेलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि पानी की आपूर्ति शूरू कर दी गई है। मेलाधिकारी ने 20 फरवरी तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के टेटेंज से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के साथ ही टेंटों में स्थापित हो रहे सामानों की सुरक्षा व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये।
लालजी वाला, कनखल, ज्वालापुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के लिए टेंटेज न लगने का कारण मेलाधिकारी ने पूछा तथा बीस फरवरी तक कार्य पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। गौरीशंकर में पानी की आपूर्ति न होने पर जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि कनेक्शन कर दिया गया है। जैसे ही कोई रहने लगेगा पानी की सप्लाई कर देंगे। मेलाधकिारी ने गौरीशंकर एवं पंतद्वीप क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था के सम्बंध में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
दीपक रावत को पेयजल के संबंध में पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि रोड़ीबेलवाला के 150 शौचालयों में पानी की आपूर्ति हो गई है। कश्यप घाट क्षेत्र में शौचालय में पानी न होने पर बताया गया कि इस पर काम चल रहा है। गौरीशंकर द्वीप में 1000 शौचालय बनाने के लक्ष्य की जानकारी भी अधिकारियों ने दी।
बैठक में अधिकारियों ने स्टील के 1100 शौचालय में से आधे लगने, पावन धाम आश्रम के निकट निर्मित हो रहे 150 बेड के जनरल अस्पताल के बाहर शौचालयों की स्थिति की बारें में भी जानकारी दी। मेलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस लाइन आदि में पानी की आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली।
मेलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देेशित किया कि सभी प्रमुख स्थानों में यूरेनल की सुविधा की व्यवस्था 27 फरवरी तक पूरी हो जानी चाहिये। बैठक में मेलाधिकारी ने दक्षद्वीप, हरिद्वार सेक्टर, मायापुर, मंसा देवी सेक्टर, लक्ष्मण झूला, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश आदि में की जा रही आधारभूत व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, नोडल अधिकारी होमगार्डस डा0 राहुल सचान, सीओ कमल सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

मेलाधिकारी द्वारा महाकुम्भ की तैयारियों की दृष्टि से रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुम्भ की तैयारियों की दृष्टि से रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम रोडी बेलवाला क्षेत्र स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस के निकट स्थापित कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये लगाये गये फुट आपरेटेड पानी के नल को स्वयं पांव से आपरेट […]

You May Like