हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति की बैठक लुधियाना ट्रस्ट धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने की और संचालन समिति के महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि कुंभ 2021 की सफलता हेतु हरिद्वार से बंद पड़ी सभी ट्रेनों का संचालन शीघ्र अति शीघ्र किया जाना चाहिए। लॉकडाउन के बाद से ही हरिद्वार की धर्मशालाएं यात्री विहीन हो चुकी हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी जर्जर है। अतः धर्मशाला हित मे और हरिद्वार हित में ट्रेनों को चलाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मशाला प्रबंधक प्रशासन को कुंभ मेले में पूरी तरह सहयोग करेंगे और एसपीओ के रूप में भी मेला प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति पूर्व के सभी कुम्भ में प्रशासन का सहयोग करती आई है, लेकिन यदि हरिद्वार में यात्री नहीं आएगा तो इसका धर्मशालाओ और हरिद्वार पर बुरा असर पड़ेगा। अतः हरिद्वार में यात्री किस प्रकार अधिक से अधिक पहुंचे और स्नान करें, यह व्यवस्था मेला प्रशासन को बनानी चाहिए और इस कुंभ का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार अन्य राज्यों में करना चाहिए।
आज की बैठक में कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, रमेश भाई ठाकर, श्रीनिवास पांडे, रमेश मिड्डा, भोला दत्त जोशी, पंकज भाटिया, राम कुमार गुप्ता, राजेंद्र गौड़, प्रदीप कुमार शर्मा, रमेश नारंग, जे.एम मेहता, आर.एन दवे, अशोक कुमार, गोविंद कुमार, दीपक मिश्रा, प्रभात कौशिक आदि उपस्थित थे।