राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

Prashan Paheli

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 31 जनवरी 2021 को मनाया जायेगा जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दवाई पिलाई जाएगी।
बैठक में एसीएमओ डाॅ0 एच0डी0 शाक्य ने बताया कि जनपद हरिद्वार के 336531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। 31 जनवरी 2021 को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने का प्रयास किया जाएगा, जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 01 फरवरी से 08 फरवरी तक (बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर) घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
बैठक में एसीएमओ डाॅ0 अजय कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

पुलिस कर्मियों को डीजीपी ने प्रदान किए पदक

देहरादून। गणतंत्र दिवस-2021 के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है संविधान की […]

You May Like