हल्द्वानी में एमबीबीएस की छात्रा ने छात्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप ,मुकदमा दर्ज

Prashan Paheli

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस एक छात्रा ने अपने सहपाठी छात्र पर अभद्रता व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि साथ में पढ़ने वाले एक छात्र को उसको कई बार कोर्स संबंधित नोटबुक उपलब्ध कराए. इस बीच छात्र ने उसे अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की हवाला देते हुए उससे कई बार पैसे उधार लिए, जहां छात्र के ऊपर ₹33 हजार का कर्ज हो गया।

इस दौरान जब छात्रा ने उससे अपने नोटबुक और पैसे मांगे तो छात्र देने से आनाकानी करने लगा।जिसके बाद इसकी शिकायत उसने कॉलेज प्रशासन को की तो कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह से नोटबुक और पैसे वापस दिला दिए। लेकिन छात्र उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने लगा। छात्रा ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई को सहपाठी छात्र ने रामपुर रोड स्थित एक क्लीनिक के बाहर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के बाद उसको पकड़ कर बिल्डिंग के पीछे ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने आरोप लगाया कि अक्सर छात्र उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. जिसके बाद छात्रा ने हल्द्वानी कोतवाली में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई विजय सिंह मेहता का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Next Post

आईपीएस अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर रहा था ठगी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: आईपीएस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्तों से ठगी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने मेवात (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी के लिए फेसबुक से पत्राचार किया गया. […]

You May Like