नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर की शादी, मुकदमा दर्ज

Prashan Paheli
हरिद्वार: लक्सर में एक युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर ली। इतना ही नहीं युवक तीन सालों तक उसे प्रताडि़त करता रहा। आरोप है कि इसी बीच देवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके पति समेत आरोपित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव की एक नाबालिग ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें उसने बताया कि राहुल निवासी सीकरी खुर्द जिला गाजियाबाद (यूपी) उनके पास के एक गांव में जेसीबी चलाता था। इस दौरान राहुल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर एक नवंबर 2018 को मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद 31 जनवरी 2018 को वो उसे अपने गांव ले गया। इसके बाद का उसका पति राहुल आए दिन नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने लगा। साथ ही उसके परिजन भी उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। पीडि़ता का आरोप है कि इसी दौरान उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। क्योंकि, अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ उसने राहुल से शादी की थी। इसलिए वो अपने परिजनों से शिकायत करने की स्थिति में नहीं थी। आरोप है कि 6 सितंबर 2021 को ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह वो अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस से मामले की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उसके पति राहुल, सास लता और देवर संजय व गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Next Post

गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने जारी किया आदेश, परीक्षा शुल्क जमा कर रिजल्ट ले सकते हैं छात्र

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी) के सत्र 2019-2020 के विद्यार्थियों को भी परीक्षा शुल्क जमा कर रिजल्ट लेने का अवसर दे दिया गया है। कोरोना काल की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को सिर्फ इस बार मौका दिया गया है. दरअसल, कोरोना काल के […]

You May Like