प्रधानमंत्री ने देवभूमि के लोगों को कोविड टीकाकरण की शत-प्रतिशत पहली खुराक लेने के लिए बधाई दी

Prashan Paheli

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 18 वर्षसे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की शत-प्रतिशत पहली खुराक लेने के लिए देवभूमि के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;

“देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है।”

Next Post

जनपद में भारी वर्षा के चलते हैं तहसील लैंसडौन के अंतर्गत समखाल, मे मलबा आने से 5 लोगों के दबने की सूचना,राहत एवं बचाव कार्य जारी

पौड़ी । जनपद में भारी वर्षा के चलते हैं तहसील लैंसडौन के अंतर्गत समखाल, में प्रात करीब 10ः30 बजे मलबा आने से 5 लोगों के दबने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, उक्त स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया, […]

You May Like