भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, हाईवे को खोलने का काम जारी

Prashan Paheli

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे रहे। गुलमर्ग व माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत सभी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू व श्रीनगर सहित सभी निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर वर्ष जारी रही। रामबन जिला में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह बंद हो गया। इससे हाईवे पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हाईवे को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। वहीं पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड़ पहले ही बर्फबारी के चलते बंद है। ऐसे में अब जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से कश्मीर का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन और वर्षा व हिमपात की संभावना है।

इसके साथ विभाग ने ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। रामबन जिला में रविवार को हल्की बारिश के बावजूद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन सोमवार तेज वर्षा के कारण सुबह करीब दस बजे कैफेटेरिया मोड, मेहाड़, तबीला, चमलवास, शालगड़ी सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पस्सियां और पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया।

इसके बाद ऊधमपुर के जखैनी से वाहनों के कश्मीर की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि इस दौरान पत्नीटॉप, बटोत, किश्तवाड़, भद्रवाह, चिनैनी जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमित मिलती रही। वहीं, हाईवे पर कई स्थानों पर रोके गए वाहनों में सवार यात्रियों व चालकों को शौचालय, पीने का पानी व खाने की सुविधा न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Next Post

सीएम ने वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

सहायक लेखाकारों में 59 वन तथा 45 तकनीकी शिक्षा विभाग के चयनित अभ्यर्थी शामिल वन विभाग के अधीन 2017 से 2023 तक समूह ग के 4406 विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति जिसमें जुलाई 2021 से अब तक हुई 2528 नियुक्तियां शामिल देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र […]

You May Like