सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, बूथों पर बच्चों को पिलाई दवा

Prashan Paheli

देहरादून: जनपद देहरादून में उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पांच साल के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। जनपद में कुल 2 लाख 21 हजार 226 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 25 जून तक घर.घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।

रविवार को अभियान का शुभारंभ महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ शैलजा भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन कुछ देशों में अभी भी पोलियो के मामले हैं और पोलियो के फिर लौटने का खतरा बना हुआ है। इसलिए हमें कोई चूक नहीं करनी है और हर बार जन्म से लेकर 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलानी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् मनोज उप्रेती ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हर हाल में अपने जन्म से लेकर 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो बूथ पर जाते हुए और घर.घर अभियान के दौरान मास्क अवश्य पहनें। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बूथ पर अथवा घर पर बच्चे को पोलियो पिलाते समय यह प्रयास करें कि आप बच्चे को स्पर्श ना करें सिर्फ अभिभावक ही बच्चे को स्पर्श करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉण् निधि रावत ने बताया कि अभियान के तहत जनपद देहरादून में कुल 221226 बच्चों पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनपद में कुल 1245 स्थिरए ट्रांज़िट और मोबाइल बूथ बनाए गए हैंए जिन पर कुल 1002 टीमें नियुक्त की गई हैं। अभियान की मानिटरिंग के लिए 249 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रविवार 19 जून को बूथ दिवस के अवसर पर पोलियो बूथों पर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गईए जबकि 20 जून से 25 जून तक स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा घर.घर जाकर जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय कोरोनेशन की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगीए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद पंवारए डॉण् शालिनी डिमरीए विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ विकास शर्माए जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर पूजन नेगीए महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री गीता पंवारए जिला सहायक शिक्षा अधिकारी यज्ञ देव थपलियालए फील्ड सुपरवाइजर देवेंद्र पंवारए विनोद बिष्टए सुमित्रा रौथाण आदि उपस्थित रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री ने प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित किए। यह एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न अंग है। पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को 920 करोड़ […]

You May Like