फुटपाथ निर्माण में आ रहे होर्डिंग्स को हटाने के नगर निगम को दिए निर्देश

Prashan Paheli

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बहल चौक से ग्लोब चौक तक स्थलीय निरीक्षण किया। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0/अपर जिलाधिकाारी वित्त एवं राजस्व के. के मिश्रा, ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी, पी एम सी डी0एस0सी0एल0, लोक निर्माण विभाग, उत्तरखण्ड जल सस्थान, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं संबंधित ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधि व अधिकारियों को स्मार्ट रोड परियोजना के अन्तर्गत बहल चौक से ग्लोब चौक तक फुटपाथ निर्माण हेतु मार्ग में आ रहे होर्डिंग्स को हटाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। स्मार्ट रोड परियोना के अन्तर्गत बहल चौक से ग्लोब चौक तक फुटपाथ निर्माण हेतु मार्ग में आ रहे विद्युत उपकरणों को हटाने हेतु यू0पी0सी0एल0 एवं, कॉटेक्ट्रर ब्रिज एण्ड रूफ को बहल चौक से ग्लोब चौक तक के स्मार्ट रोड कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया
निरीक्षण के दौरान पदम कुमार, सी0जी0एम0 (टेक्निकल), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, जगमोहन सिहं चौहान, ए0जी0एम0 (सिविल), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, तनुज काम्बोज, अधिषासी अभियन्ता, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, कृष्ण पल्लव चमोला, सहायक महाप्रबन्धक, वाटर वर्कस, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, प्रेरणा ध्यानी, पी0आर0ओ0, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड, आशीष मिश्रा, ए0ई0, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड, डी0 सी0 नौटियाल, अधिषासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, देहरादून, प्रवेश कुमार, सहायक अभियन्ता, यू0पी0सी0एल0 देहरादून, अनुज सिंह, सहायक निर्माण प्रबन्धक, पी0एम0सी0 डी0एस0सी0एल0, रविन्द्र तुकाराम देसाई, सहायक निर्माण प्रबन्धक, पी0एम0सी0 डी0एस0सी0एल0, सुनील कोहली, ए0जी0एम0, ब्रिज एण्ड रूफ उपस्थित रहे।

Next Post

स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम की बैठक में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया

देहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी की 21वीं सिटी लेवल एडवाजरी फोरम की बैठक मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय के सभागार में आहुत की गयी। बैठक में स्मार्ट सिटी प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक […]

You May Like