नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि भारत 2025 तक देश में से तपेदिक (टीबी) को पूरी तरह से समाप्त कर देगा।
मन की बात के 93वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सही पोषण और समय पर दवाइयों से टीवी का इलाज संभव है। उन्हें विश्वास है कि जनभागीदारी से प्राप्त शक्ति से वर्ष 2025 तक भारत टीबी से मुक्त हो जाएगा।
इसके लिए सरकार की पहल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीवी मुक्त भारत अभियान के हिस्से के तौर परआज हम यह देख रहे हैं कि टीवी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है और उनके पौष्टिक आहार का बीड़ा उठाया जा रहा है।