हरिद्वार। दिनांक 11.02.21 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा 01 बालक को कोतवाली नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। दौराने तलाश लावारिस/ गुमशुदा बालक दिनांक 11.02.21को चौकी हर की पैड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिला। काउंसलिंग करने पर बालक ने अपना नाम प्रेम (काल्पनिक नाम) निवासी सुरखेत नेपाल हाल – कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल उम्र 13 वर्ष बताया व बताया कि मैं अपने रिश्तेदार (जीजा जी) के साथ हरिद्वार घूमने आया था व दो दिन पूर्व उनसे बिछड़ गया हूं। हर की पैड़ी क्षेत्र में बालक के परिजनों की काफी तलाश की गई व हर की पैड़ी चौकी में जाकर बालक के संबध मे किसी प्रकार के प्रार्थना पत्र की प्राप्ति के बारे में भी जानकारी करने का प्रयास किया गया। परन्तु कोई जानकारी ना मिलने पर बालक को बाद मे मेडिकल /कोविड जांच करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के बालक को राजकीय बालगृह रोशनाबाद में दाखिल कराया गया। बालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर परिजनों की तलाश की जा रही है।