आईएमए पास आउट परेडः देश को मिले 343 युवा सेना अफसर

Prashan Paheli

मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट
देहरादून
: देश की आन बान शान की रक्षा करने के लिए शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 343 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही बारह मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से शनिवार को 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ली।
परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
इसके बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।

Next Post

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का एक आरोपी देर रात पीलीभीत से गिरफ्तार

देहरादून: पिछले माह नौ नवंबर को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में शामिल एक आरोपी को  पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में देर रात उप्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर दून लाया गया है। आरोपी से जंगल में छिपाई गयी पिस्टल बरामदी के दौरान पुलिस पर […]

You May Like