जंगलों में हो रहा चीड़ का अवैध पातन विभाग को होश तक नहीं

Prashan Paheli

थराली:  एक तरफ वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू करने की कोशिश में लगा हुआ तो दूसरी तरफ लकड़ी तस्कर हर भरे पेड़ों पर आरी चलाने में लगे हुए हैं। ऐसे हालत में वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खडे़ होना लाजमी है।

बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह को सूचना मिली है कि थराली विकासखंड के तलवाड़ी स्टेट कई हरे भरे पेड़ों को काटा गया है। जिसके बाद वे वहां टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सुभाष पिमोली, ग्रामीण भरत बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत, आनंदी देवी और गंगा देवी की माने तो साराखोली और सरतोली धार इलाके में तस्करों ने कई हरे चीड़ के पेड़ काटे गए हैं। संभवतरू इन पेड़ों की चोरी को छुपाने के लिए जंगल में जानबूझकर आग लगाई गई है।

ताज्जुब इस बात का है कि इन पेड़ों के कटे होने की जानकारी वन विभाग को नहीं थी। जंगलों से चीड़ के कितने हरे पेड़ काटे गए हैं, इसकी जानकारी तक विभाग नहीं जुटा पाया है। वन विभाग की नाक के नीचे जंगलों में अवैध कटान जारी है, लेकिन अधिकारियों को होश तक नहीं है।

इस पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा कि जंगलों में अवैध कटान किसने किया है, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक

-श्रीनगर और थलीसैंण में आईटीआई निर्माण के निर्देश देहरादून:  उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें श्रीनगर और थलीसैंण में स्वीकृत आईटीआई भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पाबौ […]

You May Like