मैं पहाड़ी हूं, और पहाड़ी महिलाएं किसी से डरती नहीं- भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत

Prashan Paheli

हम धर्म की तरफ से हैं और विरोधी अधर्म की- कंगना रणौत

हिमाचल। प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि मैं पहाड़ी हूं और पहाड़ी महिलाएं किसी से डरती नहीं हैं। राजनीति में आने से पहले और उसके बाद से उन्हें डराने-धमकाने के कई प्रयास हो रहे हैं, लेकिन वह किसी से नहीं घबरातीं। सुंदरनगर में कंगना ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने काम में सफलता के झंडे गाड़े हैं, उसी तर्ज पर राजनीति में सफल होना चाहती हूं और ऐसी एमपी बनूं जो ‘न भूतो न भविष्यति’ हो।

कहा लोकसभा चुनाव किसी धर्मयुद्ध से कम नहीं है और हम धर्म की तरफ से हैं और वह (विरोधी) अधर्म की तरफ से। सुंदरनगर में मंडल भाजपा की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर कंगना रणौत का विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कंगना ने कहा कि कांग्रेस की धारणा गलत है। उन्हें छोटे से गांव की बेटी को प्रत्याशी बनाना रास नहीं आया। इंडस्ट्री से भगाने की कोशिश की, घर तोड़ने की कोशिश की।

इस पर सोचा कि टूट चुकी है और खत्म हो चुकी है। इसे कैसे प्रत्याशी बनाया गया। उनके प्रत्याशी बनने पर कांग्रेस को कष्ट हुआ है। कांग्रेस की मानसिकता घटिया है। कहा कि मंडी सीट के तहत 17 मंडल हैं और सभी जगह जाना है। यहां सदर विधायक अनिल शर्मा व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Next Post

सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

सीएम धामी ने धनौल्टी में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रूद्रपुर से आप सभी के लिए अपना प्रणाम भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है। जनता में आगामी चुनावों को लेकर जोश, उमंग, उत्साह है। […]

You May Like