विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया 72वां शतक, रिकी पोटिंग को छोड़ा पीछे

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बेहतरीन शतकीय पारी (113) खेली और सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग (71 शतक) को पीछे छोड़ दिया।

कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 72वां शतक है और वह अब एलीट लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली का वनडे में यह 44वां शतक है। कोहली अब पचास ओवर के प्रारूप में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक (49) के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल 5 शतक दूर हैं।

कोहली के लिए यह शतक खास है क्योंकि यह तीन साल से अधिक के बड़े अंतराल के बाद आया है। कोहली, जो इस साल की शुरुआत में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, इसके बाद उन्होंने टी20 प्रारूप में फॉर्म में वापस की और एशिया कप में अपना पहला टी20 शतक लगाया। इसके बाद वह आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

कोहली मैच में 113 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए। मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने भी 210 रनों की तूफानी पारी खेली।

Next Post

पुलिस ने फरार चल रहे तीन इनामी गैंगस्टर सहित पांच को दबोचा

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने गैंगस्टर सहित अन्य संगीन अपराधों में फरार चल रहे तीन इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उधर सिडकुल पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को भी दबोचा है। पुलिस कप्तान के पीआरओ बिपिन पाठक ने बताया कि मगलौर कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी गैंगस्टर मोहतसीम […]

You May Like