एन बीरेन सिंह ने विधानसभा के सदस्य रूप में ली शपथ

Prashan Paheli

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फिर वापसी हुई है। जिसके बाद एन बीरेन सिंह ने 12वीं मणिपुर विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक सोरोखैबम राजेन सिंह ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली थी। हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पी शरतचंद्र को 18,000 से अधिक वोट से हराया था।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक बिस्वजीत सिंह, वाई खेमचंद सिंह, गोविंददास कोंथौजम, मुख्य सचिव राजेश कुमार, पुलिस महानिदेशक पी. डौंगेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम फेस की नहीं हुई पुष्टि

आपको बता दें कि एन बीरेन सिंह ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है लेकिन अभी तक उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण नहीं की है। उन्होंने बताया था कि नई सरकार 19 मार्च से पहले बनेगी, जब राज्य विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा कि कौन नेतृत्व करेगा।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्यपाल ला गणेशन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आपको बता दें कि 60 सीटों वाले पूर्वाेत्तर राज्य की भाजपा ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस को 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। इस दौरान राज्यपाल ने कहा था कि एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और वह स्थायी व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Next Post

यूक्रेन से लौटे छात्रों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए सरकार: रास में सदस्यों ने की मांग

नयी दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को कई सदस्यों ने युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद के लिए वह उपयुक्त कदम उठाए। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा के सभापति एम […]

You May Like