अमृतसर। पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त बहुमत के साथ जीत हासिल की है। 117 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि अब तक के पंजाब के राजनीति के दिग्गज इस बार के चुनाव में हार गए। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे थे और दोनों जगह उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बादल परिवार के 5 सदस्य चुनावी मैदान में थे और सभी को हार का सामना करना पड़ा। नवजोत सिंह सिद्धू भी पूर्व अमृतसर सीट से चुनाव लड़ रहे थे। सिद्धू को भी इस चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है और उन्हें हार मिली है। इसको लेकर सिद्धू ने कहीं ना कहीं अब अपनों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
सिद्धू ने बिना नाम लिए हुए ही कुछ लोगों पर निशाना साधा है। सिद्धू के बयान से साफ तौर पर कांग्रेस की करारी हार के बाद अंदरूनी रार भी सामने आ रही है। सिद्धू ने दावा किया कि जिन लोगों ने मेरे लिए गड्ढे खोदे वह खुद उनसे 10 गुना ज्यादा गहरे गड्ढे में दफन हो गए। सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए… कहीं से फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता की अदालत में हो गया है। सिद्धू ने आगे कहा कि आप जो बोते हो वही काटते हो। यह चुनाव बदलाव का था। लोगों ने महान निर्णय लिया है। जनता कभी गलत नहीं होती हैं। मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया अथवा अस्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सदैव से मेरा लक्ष्य पंजाब का उत्थान रहा है। मैं पंजाब के साथ खड़ा था और खड़ा रहूंगा।