भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद एमपी कांग्रेस में नसीहतों का दौर चल रहा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी और नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जमीन पर जुटने और 8 घण्टे की जगह 16 से 18 घण्टे काम करने की जरूरत बताई है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ध्रूवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी। यूपी में ध्रूवीकरण किया गया था। एमपी में ध्रूवीकरण करना शुरू कर दिया गया है। इन्हें ध्रूवीकरण से हटकर जनता के मुद्दों पर बात करना चाहिए।
सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम झगड़े करवाने की कोशिश कर रही है। महेश्वर-मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश की गई। अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे। धार्मिक भवना भड़का कर वोटो का ध्रुवीकरण करने का काम बीजेपी करती है।
वहीं सज्जन वर्मा के बयान पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में काम के दम पर बीजेपी की सरकार आई है। हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है। एमपी में विकास और काम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।