पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट पर हुई बातचीत

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की है। जानकारी के मुताबिक के दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट को लेकर बातचीत की है। सूत्रों ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करने की अपील की है। आपको बता दें कि यूक्रेन संकट के बाद से मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी बातचीत है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी।

पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने युद्धविराम की घोषणा और यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की सराहना की, जिसमें सूमी भी शामिल है। प्रधान मंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बातचीत की है।

Next Post

विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतरता आवश्यकः प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल

देहरादून। दून विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा वार्षिक गुणवत्ता प्रत्यायन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता हेतु शैक्षणिक ंकार्यक्रमों मैं निरंतरता जारी रखने होगी, और इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिकतम […]

You May Like