नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है: शरद पवार

Prashan Paheli

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को पार्टी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले बड़ा बयान दिया है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ गलत तरीके से और राजनीतिक उद्देश्यों से कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि नवाब मलिक को अदालत ने झटका देते हुए उनकी हिरासत 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता को दाऊद इब्राहिम से जुड़े धन शोधन मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ गलत तरीके से और राजनीतिक उद्देश्यों से कार्रवाई की गई है। उन्हें और उनके परिवारों को जानबूझकर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। नवाब मलिक पिछले 20 साल से महाराष्ट्र विधानसभा में हैं। इस दौरान नवाब मलिक के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया।

नवाब मलिक यांच्यावर चुकीच्या पद्धतीने व राजकीय हेतूने कारवाई केली गेली आहे. त्यांना व त्यांच्या कुटुंबीयांना यातना देण्याचा प्रयत्न जाणूनबुजून केला जात आहे. गेली २० वर्षे महाराष्ट्राच्या विधानसभेत नवाब मलिक आहेत. या काळात नवाब मलिक यांच्यावर आरोप झाले नाहीत.

उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम एक्टिविस्ट उन्हें डेविड का पार्टनर कहता नजर आया। ये आरोप तब लगाए जा रहे हैं जब कोई कारण नहीं है। एक बार मुझ पर भी यही आरोप लगाया गया था, ये लोग इस तरह से माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। कोई चिंता नहीं है।

शरद पवार ने ट्वीट करके यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कैबिनेट से हटाने की मांग की जा रही है। नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन सिंधुदुर्ग से हमारे पुराने सहयोगी नारायण राणे को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने का फैसला नहीं देखा गया था।

Next Post

सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सरकार चिंतित, युद्धविराम के लिए रूस-यूक्रेन सरकार पर बनाया जा रहा दबाव: एमइए

नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच दसवें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है, ताकि युद्ध में फंसे लोग वहां से निकल सकें। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि […]

You May Like