भागलपुर। बिहार के भागलपुर ज़िले के तातारपुर चौक में भीषण बम धामाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पटाखा कारोबारी के घर के अंदर ये भीषण विस्फोट हुआ है। धमाके के कारण आसपास के कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल उठा। जबकि धमाके की गूंज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास के मकान में जो खिड़कियां लगी थी उसके कांच टूटकर सड़क पर बिखर गए। ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया, ष्इस घटना से 2-3 घरों को नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि पूरा परिवार पटाखे बनाने का काम करता था, जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना आतिशबाज के घर गुरुवार रात 11.30 बजे हुई। धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो मंजिला मकान के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जिस मकान में धमाका हुआ है उसमें पहले भी साल 2003, 2008 और 2018 में धमाके हो चुके हैं। 2008 के धामके में चार लोगों की जान गई थी। घर के मालिक का नाम नवीन आतिशबाज बताया जा रहा है।
पीएम मोदी ने नीतीश से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर सीएम नीतीश कुमार से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। बिहार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि भागलपुर की घटना लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।