न्यूयॉर्क। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच अमेरिका सीएएटीएसए कानून के तहत भारत पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं इस पर विचार कर रहा है। दरअसल, भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीदारी की है, जिससे अमेरिका नाराज है। ऐसे में भारत पर सीएएटीएसए कानून के तहत प्रतिबंध लगाया जाए या फिर नहीं इसका निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति फैसला करेंगे। भारत पर संभावित प्रतिबंधों के जुड़े सवाल पर दक्षिण एवं मध्य एशिया में अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लु ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि बाइडेन प्रशासन सीएएटीएसए कानून का पालन करेगा और इसे पूरी तरह से लागू करेगा। फिलहाल सीएएटीएसए कानून के तहत भारत पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।