दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में फिर खुले 13,000 स्कूल, उत्साहित दिखे बच्चे

Prashan Paheli

श्रीनगर। कोरोना महामारी की मार भारत समेत दुनिया के हर एक देश ने झेली है। ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी तमाम चुनौतियां सामने आई हैं लेकिन महामारी के कमजोर होने के बाद एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने लगा है। जम्मू-कश्मीर में दो साल बाद फिर से स्कूलें खुलने लगी हैं और ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है।

आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में दो साल के अंतराल के बाद शीतकालीन क्षेत्रों में 13,000 स्कूल शारीरिक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए फिर से खुल गए। कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद मार्च 2020 में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि कुछ वक्त के लिए फिर से स्कूलों को खोला गया था लेकिन संक्रमण दर बढ़ने के बाद शिक्षण संस्थानों को पुनरू बंद कर दिया गया था।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग के घाटी और शीतकालीन क्षेत्रों के लगभग सभी स्कूलों में छात्रों की अच्छी खासी भीड़ रही। एक बार फिर से स्कूलों में खुशी के दृश्य दिखाई दिए और छात्र शारीरिक रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए उत्साहित दिखे।

Next Post

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अमरावती मास्टर प्लान को लागू करने का दिया आदेश

अमरावती। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य की तीन राजधानियां बनाने संबंधी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार की योजना को झटका देते हुए बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि अमरावती मास्टर प्लान को लागू किया जाए और क्षेत्र में सभी विकास गतिविधियों को जारी रखा जाए। अदालत के इस फैसले से तीन […]

You May Like