केन्द्रीय विद्यालयों में सांसद समेत विवेकाधीन कोटे के तहत होने वाले दाखिलों पर रोक

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने सांसदों सहित विवेकाधीन कोटे के तहत होने वाले सभी दाखिलों पर फिलहाल रोक लगा दी है।

सभी केन्द्रीय विद्यालयों को भेजे गए पत्र के अनुसार, सभी आरक्षणों को समीक्षा के मद्देनजर स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए दाखिला जून 2022 तक जारी रहने वाला है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली स्थित केवीएस मुख्यालय के निर्देशानुसार, आपको सूचित किया जाता है कि अगले आदेश तक विशेष प्रावधानों के तहत कोई दाखिला ना किया जाए।’’

इन विशेष प्रावधानों के तहत सांसदों को एक केवी में 10 बच्चों के दाखिले की सिफारिश करने का विवेकाधीन अधिकार प्राप्त है। जिला मजिस्ट्रेट को भी 17 छात्रों के दाखिले की सिफारिश करने का अधिकार है।

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इस फैसले का दावा किया और दावा किया कि इससे देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में करीब 30,000 सीट उपलब्ध होंगी।

Next Post

भागीरथी-अलकनंदा के संगम पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

देवप्रयाग। बैसाखी पर्व पर भागीरथी-अलकनंदा संगम स्थल पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं कई स्थानों से देव डोलियां भी ढोल दमाऊं के साथ बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ संगम पर पहुंची। देवप्रयाग में भगवान राम की तपस्थली रामकुण्ड में भी बड़ी संख्या में पर्व […]

You May Like