दून में प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू

Prashan Paheli

देहरादून। दून में प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। बलबीर रोड स्थित परम अस्पताल में 18 वर्ष से आयु ऊपर वालों को कोविड की प्रीकॉशन डोज का सोमवार को शुभारंभ विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में सेशन साइट बनवाकर टीकाकरण किया जाएगा यहां पर 385 रुपये में डोज लगेगी। जिले में सोमवार को आठ सेशन साइट चल रही है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक खजान दास, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, पूर्व विधायक मुकेश कोली, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्ताेलिया, सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, अस्पताल के निदेशक डॉ. विमल नौटियाल, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, एडीआईओ यज्ञ देव थपलियाल, डॉ. दीपशिखा नौटियाल, अनिल सती आदि मौजूद रहे।

Next Post

हिमाचल में भाजपा ने खो दी विश्वसनीयता, आप को विकल्प के रूप में देख रही जनता: मनीष सिसोदिया

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विश्वसनीयत खो दी है और वहां के लोग आम आदमी पार्टी को […]

You May Like