‘बिटकॉइन घोटाले’ की जांच के लिए क्या अमेरिका की एफबीआई आई है: कांग्रेस

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पूछा कि भारत में कथित “बिटकॉइन घोटाले” की जांच करने के लिए क्या अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) एजेंसी आई है।

कांग्रेस ने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस घोटाले को छुपाने का प्रयास किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कथित “बिटकॉइन घोटाले” की परतें अंततः खुल रही हैं।

उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और मुख्यमंत्री (बसवराज) बोम्मई को जवाब देना चाहिए कि क्या भारत के सबसे बड़े बिटकॉइन घोटाले को कर्नाटक भाजपा द्वारा छुपाये जाने की पड़ताल के लिए अमेरिका की एफबीआई आई है? अगर ऐसा है तो इसका ब्योरा जारी किया जाए।

Next Post

राहुल बाबा जैसे नेता हों तो दुश्मन की जरूरत नहीं: सीएम शिवराज सिंह चौहान

राजनांदगांव। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चार प्रदेशों […]

You May Like