भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, भ्रष्टाचारी नहीं बख्शे जायेंगे: खट्टर

Prashan Paheli

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है और जो ऐसी गतिविधियों में शामिल होंगे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों से प्रभावी ढ़ंग से निपटने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अगुवाई में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनायी गयी है जिसमें अन्य शीर्ष नागरिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हैं। राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होने का संकल्प प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। वह कुरूक्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

आज ही इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्षी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया था कि राज्य में भ्रष्टाचार नियंत्रण के बाहर चली गयी है।

Next Post

मिथिला की रोहू मछली के लिए जीआई टैग को लेकर केंद्र से संपर्क करेगी बिहार सरकार

पटना। बिहार सरकार ने मिथिला की मशहूर रोहू मछली को जीआई टैग दिलाने के लिए केंद्र से संपर्क करने का फैसला किया है। बिहार के मत्स्य विभाग के निदेशक निशात अहमद ने पीटीआई-को बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने मिथिला क्षेत्र की रोहू मछली के अध्ययन और रिपोर्ट तैयार […]

You May Like