देहरादून। डेली डिपोजिट स्कीम में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर एक कंपनी संचालकों ने 7.90 लाख रुपये ठग लिए। ठगी को लेकर नकरौंदा के रेस्टोरेंट संचालक ने तहरीर दी। पुलिस ने कंपनी संचालक तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी कई दिनों से दफ्तर बंद कर फरार हैं। आरोप है कि उन्होंने कई अन्य लोगों को भी इस तरह चूना लगाया।
धोखाधड़ी को लेकर क्वालिटी रेस्टोरेंट के संचालक जय प्रकाश कुमार ने रायपुर थाने में तहरीर दी। कहा कि नित्यांत निधि लिमिटेड कंपनी के संजय सिंह प्याल, शम्भू श्रेष्ठ, अरविंद कोपवाल ने रांझावाला में दफ्तर खोला। उनके बेटे राहुल कुमार ने कंपनी में 3600 रुपये प्रतिदिन जमा करने शुरू किए। आरोप है कि रकम जमा करने की स्कीम पूरी होने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने वापस नहीं लौटाई। पीड़ित ने दबाव बनाया। इसके बाद आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पीड़ित ने कई दिन चक्कर काटे। आरोपियों के नंबर बंद मिले तो पीड़ित ने रायपुर थाने में तहरीर दी। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अन्य कितने लोगों से कितनी ठगी है।