रुद्रपुर। विगत दिनों मुख्य बाजार स्थित एक व्यापारी के घर के सामने गोली चलाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने गोलीकांड में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने व्यापारी से कुछ रुपये उधार लिये थे। उधारी का पैसा मांगने पर गोलीकांड को अंजाम दिया गया।
सीओ सदर अभय सिंह ने बताया कि 11 फरवरी की देर रात को मुख्य बाजार स्थित व्यापारी सत्यपाल चोपड़ा के घर के सामने स्कूटी सवार दो युवक में से एक युवक ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया था और गोलीकांड के कुछ ही देर बाद गोली चलाने की बात भी स्वीकारते हुए धमकी भी दी थी।व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटनास्थल से बरामद किए गए सीसीटीवी कैमरों में युवक की पहचान की गई थी। बीते दिवस बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा को मिली सूचना के बाद पुलिस ने रंपुरा के रहने वाले राहुल कोली को गिरफ्तार कर 315 बोर का तमंचा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जनवरी माह में व्यापारी सत्यपाल से बीस हजार रुपये उधार लिए थे। कुछ ही दिनों बाद व्यापारी द्वारा लगातार रकम वापस का दवाब बनाया जा रहा था। लगातार दवाब के चलते उसने अपने ममेरे भाई राजा के साथ मिलकर घर के सामने फायर झोंक दिया था। पुलिस फरार राजा की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।