टिकट बेचने के आरोपों से आहत हुए हरीश रावत, बोले-कांग्रेस मुझे निष्कासित कर दे, होली पर कर दो दहन

Prashan Paheli

देहरादून। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है और पार्टी नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत की ओर से टिकट बेचने के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भावुक होकर कहा है कि होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिएघ्।

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा भावुक संदेश लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है।

कांग्रेस मुझे निष्कासित करे

उन्होंने कहा कि यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे। उन्होंने कहा कि होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।

Next Post

मंडलायुक्त ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा शीघ्र हटवाने एवं बेदखली की कार्यवाही करने के दिए निर्देश

देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज आयुक्त गढ़वाल मण्डल कैम्प कार्यालय ईसी रोड में “लैंण्ड फ्रॉड समन्वय समिति” की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं गढ़वाल मण्डल के अन्य जनपदों के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयुक्त गढ़वाल मण्डल […]

You May Like