डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार: सीएम शिवराज

Prashan Paheli

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में छठवें दिन की कार्यवाही जारी है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपना वक्तव्य दिया है। मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की है कि डिफाल्टर किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया। जिससे वो डिफाल्टर हो गए। ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी। उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा।

उधर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात हुई थी बोल रहे थे उत्तरप्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में बहुत बिजी हूं। लेकिन अब उनके लिए कुछ बचा ही नहीं छिंदवाड़ा में क्या कर रहे हैं यही आ जाते। पहली बार हो रहा है जब राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री बोल रहे है और नेता प्रतिपक्ष गायब है। उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है जब ट्विटर पर राज्यपाल के अभिभषण का विरोध किया गया।

इसी बीच सीएम शिवराज ने सदन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है। उत्तरप्रदेश में भाई बहन मिलकर 2 सीट लाए और 379 जगह जमानत जब्त हुई। जिसके बाद तरुण भनोट ने आपत्ति लेते हुए कहा कि जो सदन में नहीं है उनकी बात न करे।

Next Post

16 मार्च को 12-14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों के बूस्टर डोज पर भी बड़ा ऐलान

नयी दिल्ली। कोरोना काल में हर छोटे से बड़ा व्यक्ति प्रभावित हुआ है। हर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया। लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। 12 साल से 14 साल के बच्चों का भी अब टीकाकरण होगा। इसको […]

You May Like