3 लाख रुपए खर्च कर 1000 किलो कबाड़ से तैयार की गई अनूठी कार

Prashan Paheli

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर अक्सर सुर्ख़ीयों में बना रहता है। इंदौर की चर्चा कभी स्वच्छता को लेकर तो कभी इनोवेशन को लेकर होती रहती है। ऐसे में अब इंदौर से एक दिलचस्प ख़बर सामने आ रही है। इंदौर के एक कलाकार ने क़रीब 1000 किलोग्राम कबाड़ से शानदार एम्बेस्डर कार तैयार की है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस कार की ख़ूब चर्चा भी हो रही है।

सुंदर गुर्जर ने बताया कि इस कार को बनाने में 700 किलो नट और बाकी स्क्रैप मैटल का इस्तेमाल किया गया है। इसे बनाने में 3 महीने का समय लगा है और 3 लाख रूपए ख़र्च हुए हैं। गाड़ी की ओरिजनल बॉडी को कटर से काटकर नट फिट किया गया है। सुंदर गुर्जर ने एम्बेस्डर कार को तैयार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जिसका नतीजा सभी के सामने है। इस एम्बेस्डर कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

Next Post

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ शुरू हुआ योगी का एक्शन, अवैध खनन मामले में सोनभद्र के डीएम सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी हुई है। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्रियों ने अपने कामकाज संभाल लिए हैं। इन सबके बीच योगी सरकार ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी […]

You May Like