हवाई टिकट बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला प्रकाश में आया, आरोपी गिरफ्तार

Prashan Paheli

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में एक युवक द्वारा विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को धोखाधड़ी कर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के उपनिरीक्षक राजेश ध्यानी की तहरीर पर अनुराग उनियाल निवासी ग्राम दिखोली थाना श्रीनगर के खिलाफ धोखाधड़ी कर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि युवक टूर एजेंसी संचालित करता है। उसने विदेशों से भारत आने वाले विदेशी नगरिकों से हवाई टिकट सहित विभिन्न कार्यों के सात लाख 32 हजार 527 रूपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में साइबर थाना देहरादून की मेल आईडी पर विदेशी नागरियों द्वारा अपने साथ विदेश से भारत आने हेतु हवाई टिकट कराने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी युवक के विरूद्ध धोखाधड़ी कर ठगी किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसकी विवेचना एसआई मनोज रावत को सौंपी गई। चौहान ने बताया कि एसएसपी पौड़ी ने इस मामले को गंभीरता से लिया व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाली निरीक्षक चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Next Post

कांग्रेस की सरकार बनने पर सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगीः हरीश रावत

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगी। साथ ही अब प्रदेश में कोई दलबदल करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा। वर्ष 2016 में हुआ दलबदल उत्तराखंड में आखिरी दलबदल था। प्रदेश में कांग्रेस […]

You May Like