300 से ज्यादा सीटें जीतेगी पार्टी: अमित शाह

Prashan Paheli

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनने वाली है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा को एक बार फिर से 300 प्लस सीटों पर जीत मिलेगी।

हिन्दी न्यूज चौनल को दिए साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया। इस साक्षात्कार का एक अंश न्यूज चौनल ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया। हालांकि पूरा साक्षात्कार अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सोमवार की शाम को सभी को पूरा साक्षात्कार देख सकते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है और पार्टी को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता पिछले 3 चुनावों से भाजपा के साथ है और यहां पर कानून-व्यवस्था, गरीब कल्याण जैसे मुद्दे अहम हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जातियों के आधार पर काम होता था लेकिन अब सभी के लिए काम हो रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अभी चार चरणों के मतदान बाकी हैं। ऐसे में भाजपा दावा कर रही है कि तीनों चरणों में पार्टी ज्यादा-से-ज्यादा सीटें जीतने वाली है।

Next Post

चौथे चरण में दांव पर सोनिया-राजनाथ-वरूण गांधी की साख

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव भी काफी अहम है। चौथे चरण तक पहुंचते पहुंचते यूपी का चुनाव मुलायम-अखिलेश के गढ़े से आगे बढ़कर गांधी परिवार के के ‘घर’ में पहुंच गया है। रायबरेली में गांधी परिवार की साख दांव पर लगी है तो भाजपा के नबंर […]

You May Like