प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर किया है और उनके नेतृत्व में यह देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। शहर पश्चिमी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और वर्तमान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में झलवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और यहां के हालत तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘एक समय उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था। पहले गरीबों को धमकाया जाता था, उनकी सपंत्ति पर कब्जा कर लिया जाता था। उन गुंडों को उखाड़ने का काम किसी ने किया है तो वह योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किया है। सही अर्थ में उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था को फिर से स्थापित किया है।’’
गडकरी ने बताया कि उनका मंत्रालय अयोध्या के लिए 25,000 करोड़ रुपये का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अयोध्या और उत्तर प्रदेश को ऐसा चमका देंगे कि पूरी दुनिया के पर्यटक तीर्थाटन के लिए यहां आएंगे।” मंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान गन्ने की खेती करते हैं और गन्ने से एथनाल तैयार होता है। मैं नई नीति लाया हूं जिसमें गाड़ियां फ्लेक्स इंजन से चलेंगी। अब 110 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की जगह 62 रुपये प्रति लीटर के ग्रीन बायो एथनॉल से गाड़ी चलेगी और इससे प्रदूषण भी नहीं होगा।’’
जनसभा के बाद गडकरी ने सिविल लाइंस में भाजपा मीडिया केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश में 2014 से 2021 तक 90,000 करोड़ रुपये की लागत से 4,722 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। वहीं 1,60,000 करोड़ रुपये के सड़क के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन साल में 26,000 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजा के रूप में दिया गया है। वहीं 13,000 करोड़ रुपये की लागत से 16 बाइपास और 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 20 नए बाइपास बनाए जा रहे हैं।